Type Here to Get Search Results !

All in one ad

Abha Card: आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत Abha Card बनवाने के आसान स्टेप

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने सभी नागरिको का हेल्थ रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के लिए "आभा कार्ड" या जिसे "Digital Health Card"भी कहते हैं बनवाने की पेशकश की है डिजिटल हेल्थ कार्ड ,आधार कार्ड तर्ज पर होगा जिसमें व्यक्ति का पुराना हेल्थ रिकॉर्ड संग्रहीत होगा ।


Abha Card Benefit- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत Abha Card , Health Card बनवाने के आसान स्टेप
आभा कार्ड


    What is Abha Card | आभा कार्ड क्या है?

    आभा कार्ड में भूतकाल में जो भी बीमारियों से व्यक्ति उबर चुका है उसका  विवरण होगा तथा उसे किस प्रकार की दवाये दी गई थी उसका भी विवरण होगा उसके पुराने सभी मेडिकल विवरण आभा कार्ड में संग्रहीत होगा। जिससे व्यक्ति को भविष्य में अपने ईलाज से  संबंधित कोई भी पुरानी जानकारी को ढूंढना ना पड़े।


    Abha Card Benefits | आभा कार्ड के लाभ

    Abha Card को बनवाने से किसी भी व्यक्ति को अनेक प्रकार से लाभ हो सकता है -

    • पहला आपका मेडिकल रिकॉर्ड पूरी तरह से आपके हाथों में होगा ।
    • आपको अगर अपना मेडिकल रिकॉर्ड किसी डॉक्टर के पास भेजना होगा तो आप केवल कार्ड नंबर या कार्ड पर दिए गए बारकोड को डॉक्टर के पास भेजकर अपना मेडिकल संबंधित व्यौरा दे सकते है।
    • एक स्कैन से आपका पिछला मेडिकल रिकॉर्ड उपलब्ध होगा।
    • ईलाज संबंधित डाक्यूमेंट को आपको एकत्रित करने की जरूरत नही पड़ेगी। 
    • हॉस्पिटल में मरीज का फिंगरप्रिंट स्कैन करके उसकी पिछला मेडिकल डेटा प्राप्त किया जा सकता है।
    • आभा कार्ड में व्यक्ति का ब्लड ग्रुप कौन सा है इसकी जानकारी पहले से फीड होगी, जिसके व्यक्ति का बार बार ब्लड ग्रुप का जांच करने की जरूरत नही पड़ेगी।

    How to Create Abha Card|कैसे बनवाएं Abha कार्ड ?

    आभा कार्ड (Abha Card) को बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस दोनों में से किसी एक का होना अति आवश्यक है आधार कार्ड की मदद से आप खुद मोबाइल फोन से Abha Card बना सकते हैं।
    जब आप आभा पोर्टल पर लागिन करेंगे तो कई सारे आसान स्टेप में आप अपना हेल्थ कार्ड बना सकते हैं।


    Step 1

    • सबसे पहले आपको गूगल पर HEALTH ID सर्च करना होगा।
    • सर्च करने के बाद आपको एक पोर्टल दिखेगा जहां लिखा रहेगा कि हेल्थ नंबर उस पर आपको क्लिक करना होगा 
    • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने जो पोर्टल खुलेगा वहां पर दो ऑप्शन होंगे।

    Step 2

    • पहला ऑप्शन आधार कार्ड की मदद से हेल्थ कार्ड बनाने का है।
    • दूसरा ऑप्शन ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से हेल्थ कार्ड बनाने का है।
    • आपको दोनों में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करके आगे बढ़ना होगा 
    • आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर को डालकर आप प्रोसीड करेंगे तो आपके पास एक ओटीपी आएगा। 
    • otp डाल कर आप जैसे ही वैलिडेट करेंगे।
    • आपका हेल्थ कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा जिसे आप अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं।
    इस तरह Digital Health Card या आभा कार्ड को आप अपने मोबाइल फोन से आसानी से बना सकते हैं।

    नोट:- डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने के लिए सरकार ने कोई भी शुल्क निर्धारित नहीं किया है यह पूर्णता निशुल्क है तथा को किसी को भी किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।

    अगर जानकारी अच्छी वाली लगी हो तो अन्य लोगों तक पहुंचाएं तथा इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। 


    इसे भी पढ़े:-12 वीं के बाद चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स की सूची



    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Below Post Ad