Type Here to Get Search Results !

All in one ad

Digi Locker क्या है? डिजी लॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास क्या होना जरूरी होता है?

आजकल सब कुछ डिजिटल हो रहा है और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट भी अब डिजिटल रूप में मिल रहे है, ऐसे में आप अपने सभी डॉक्यूमेंट को डिजिटल रूप में प्राप्त कर सकते है, जिसकी जानकारी आगे हम इस आर्टिकल में देने जा है, कि कैसे आप डिजी लॉकर पर अपना एकाउंट बना सकते है तथा उसके लिए आपके पास कौन से डॉक्यूमेंट होना जरूरी है।


Digi Locker क्या है? डिजी लॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास क्या होना जरूरी होता है?


डिजी लॉकर क्या है? 

DigiLocker एक प्रकार का एप्लीकेशन है, जिसमे व्यक्ति को अपने आधार कार्ड के माध्यम से रेजिस्ट्रेशन करना होता है, उसके बाद यह व्यक्ति के सभी डॉक्यूमेंट को फेच कर लेता है। और उनके सभी प्रकार के डॉक्युमेंट्स जैसे- आधार कार्ड, पैनकार्ड, मार्कशीट और सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र को एक ही जगह पर स्टोर करके दिखा देता है। और जरूरत पड़ने पर व्यक्ति इसे अपने फ़ोन में सेव भी कर सकते है।

डिजी लॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास क्या होना जरूरी होता है?

डिजी लॉकर (DigiLocker) में अकाउंट बनाने के लिए आपका आधार कार्ड, मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है।

उसके बाद आगे की प्रक्रिया इस प्रकार से है-


 डिजी लॉकर (DigiLocker) कैसे बनाएं

स्टेप 1: सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा, उसके बाद "DigiLocker" लिख कर सर्च करें।
स्टेप 2: उसके बाद app को फ़ोन में इंस्टाल करे।

Digi Locker क्या है? डिजी लॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास क्या होना जरूरी होता है?

स्टेप 3: App को इंस्टाल करे और ओपन करके "Get Started" ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
स्टेप 4: उसके बाद Create Account पर क्लिक करे।

Digi Locker क्या है? डिजी लॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास क्या होना जरूरी होता है?


स्टेप 5: अब अपना पूरा नाम, जन्मतिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल और 6 अंको का नया पासवर्ड भरकर, सबमिट पर क्लिक करे।

Digi Locker क्या है? डिजी लॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास क्या होना जरूरी होता है?
स्टेप 6: अब अपना मोबाइल नंबर (रेजिस्ट्रेशन के वक्त दिया मोबाइल नंबर) डालकर Next पर क्लिक करे।

Digi Locker क्या है? डिजी लॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास क्या होना जरूरी होता है?


स्टेप 7: अब आपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए OTP को डालकर सबमिट कर दे। 
आपका DigiLocker का एकाउंट बनकर तैयार है।

Digi Locker क्या है? डिजी लॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास क्या होना जरूरी होता है?


Digi Locker पर Account बनाने के बाद कुछ इस तरह से पोर्टल दिखेगा, जहाँ से आप सर्च पर क्लिक करके अपने डॉक्यूमेंट को खोज सकते है।
तथा सेव किये हुए डॉक्यूमेंट को देखने के लिए Issued पर क्लिक करके देख सकते है और अपने फ़ोन में सेव भी कर सकते है।

Read More..

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad